Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस ने चलाया डायल 112 जागरूकता अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में लंका ट्रैफिक बूथ के पास "डायल 112 जागरूकता अभियान" का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काटकर किया। एसपी ओमवीर सिंह ने डायल 112 नंबर पर मिलने वाली सुविधाओं और इससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, सीओ सिटी, 112 प्रभारी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 112 सेवा आने के बाद जरूरत पड़ने पर लोगों तक कम से कम समय में पुलिस की मदद पहुंच रही है। लोगों को अगर कहीं कोई समस्या है तो जरूरी नहीं कि वह थानों पर जाएं, अधिकारियों के चक्कर लगाएं, बस वे एक कॉल कर दें।

10-12 मिनट के अंदर पुलिस की मदद उन तक पहुंच जाएगी। उनकी समस्या का मौके पर समाधान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत 112 डायल पुलिस सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने और संबंधित जानकारी देने का अभियान चलाया जा रहा है।

'