Ghazipur News: धान पीटने को लेकर पिता की डाट पर पुत्र ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी विजय यादव का पुत्र दीपक यादव (25 वर्ष) रविवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दिया।
जानकारी के अनुसार दीपक के छोटे भाई से धान पीटने को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दीपक के पिता ने डाट दिया। जिससे नाराज होकर फतेहपुर अटवा के पास सरासन गांव के नजदीक स्वतंत्रा सेनानी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। दीपक 60 किलो के वजन में कुश्ती लड़ता था, जिससे कई जगहों पर सम्मानित किया गया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटवामोड़ चौकी इंचार्ज ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रहीं है। शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है।