गाजीपुर में नहर की सफाई करके सिल्ट सड़क पर फेंकी, बन गया दलदल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर नगर पंचायत में नहर की सफाई करके सिल्ट को सड़क पर ही रख दी गई। इससे वह पीरू सड़क पर बिखरी है, लोगों को आवागमन करने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दुर्घटना की आशंका बनी है। क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। निकाली गई सिल्ट को उठाने की मांग की है।
स्थानीय निवासी राकेश आदि ने बताया कि नगर को जाने वाले छोटी नहर पुलिया के पास नहर की सफाई कर निकाली गई सिल्ट को सड़क किनारे रख दिया गया है। कई बार संबंधित अधिकारी को समस्या से अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। गौरतलब हो कि नगर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज इसी मार्ग पर होने के कारण स्कूल से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी दुश्वारियां उठानी पड़ती है।
नगर निकाय चुनाव में लोगों द्वारा इसे प्रमुख मुद्दा बनाया गया है। नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत अंतर्गत नालियों की जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है। इसके साथ ही नगर के जर्जर तार दुर्घटना के लिए निमंत्रण देते हैं। इस बाबत चेयरमैन अविनाश जयसवाल ने बताया कि नहर विभाग के द्वारा नालों की सफाई कराई गई है संबंधित अधिकारियों से सिल्ट को सड़क से हटाने की शिकायत की गई है जल समस्या के अनुसार हो जाएगा