गाजीपुर में CDPO ने किया औचक निरीक्षण, गैरमौजूद रहीं आंगनबाड़ी केंद्र संचालक को बताओ नोटिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद क्षेत्र सीडीपीओ बाराचवर ने क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच किया। निरीक्षण के दौरान 5 केंद्र की आंगनबाड़ी केंद्र संचालक और सहायिका अनुपस्थित मिली। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बाराचवर ब्लॉक के सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने ब्लॉक के दर्जनभर से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें ब्लॉक के कादीपुर चक बड़ी स्थित केंद्र बंद मिला। जिस पर कार्यरत प्रमिला देवी और आशा देवी, सहायिका उषा देवी भी मौजूद नहीं मिली। इसके अलावा करीमुद्दीनपुर कबीरपुर केंद्र की संचालिका उषा जायसवाल, करीमुद्दीनपुर प्रथम केंद्र की संचालिका सरिता वर्मा, करीमुद्दीनपुर द्वितीय की संचालिका पार्वती राय और शांति राय तथा करीमुद्दीनपुर गांव स्थित केन्द्र की संचालिका कंचन पांडे और सहायिका राधिका अनुपस्थित मिली।
कार्रवाई करते हुए गैरमौजूद लोगों का एक दिन का वेतन रोका
सीडीपीओ नर इन सभी गैरमौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्णय लिया है। साथ ही इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश पारित हुआ है। इस संबंध में सीडीपीओ प्रशांत सिंह का कहना था कि जो आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका , सहायिका केंद्र संचालन में लापरवाही कर रहें है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शासन की मंशा के अनुसार कार्य न करने वाले के खिलाफ करवाई होती रहेगी.