Today Breaking News

गाजीपुर में डेंगू सात संदिग्ध मरीज मिले, सैंपल जांच के लिए भेजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिला अस्पताल में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भीड़ जुट रहीं है। जिम्मेदार इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह नाकाम है। 

बुधवार को अलग-अलग स्थानों से 07 संदिग्ध मरीजो का सैंपल एलाइजा जांच के भेज दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। 07 संदिग्ध मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए बीएचयू भेज दिया गया।

'