गाजीपुर में एसपी ने बैंकों का किया औचक निरीक्षण, CCTV कैमरे किए चेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में छुट्टियों के बाद बैंक खुलने पर ग्राहकों की होने वाली भीड़ में अपराध की संभावना के मद्देनजर पुलिस विशेष सतर्क नजर आई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कई बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये। सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर शहर (Ghazipur City News) में महुआ बाग स्थित आईसीआईसीआई बैंक और मिश्रबाजार स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक में विभिन्न सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। एसपी ने बैंक के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधित किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सुरक्षा गार्डों से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया छुट्टियों के बाद बैंकों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में अपराध होने की संभावना रहती है। इसी के तहत बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी कैमरे बैंक के ज्यादातर हिस्सों को कवर करें। उन्होंने पुलिस को समय-समय पर गश्त करने का निर्देश भी दिया।