गाजीपुर में बिजली कर्मियों ने मनाया विजय दिवस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मीटिंग कर विजय दिवस मनाया। जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि तानाशाह चेयरमैन और कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ संघर्ष समिति के आह्वान पर विशाल कार्यक्रम करके ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार सचिव के हस्तक्षेप के बाद हम लोगों ने अपने कार्यक्रम अगले 15 दिनों के लिए स्थगित किया है। अगर इस समझौते का अमल नहीं किया गया तो एक बार पुनः नई ऊर्जा के साथ समस्त विद्युत कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि 5 दिनों तक आंदोलन कर पूरे गाजीपुर जनपद के विद्युत कर्मियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह कर्मियों का उत्पीड़न बंद करे और सारी सेवा शर्तों को यथावत जारी रखा जाए। अगर किसी भी प्रकार से विद्युत कर्मियों को छेड़ने का प्रयास किया गया तो पूरे प्रदेश में इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।
बैठक में शामिल पदाधिकारी
बैठक में सह संयोजक अभिषेक राय, सह संयोजक मिथिलेश यादव, इंजीनियर मनीष कुमार, इंजीनियर संजय सिंह, उपखंड अधिकारी मिठाई लाल, अधिकारी प्रमोद यादव, अवर अभियंता रमेश, अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद, अजय विश्वकर्मा, गोविंद कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, अशोक, अनीश सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन विजय शंकर राय ने किया।