Today Breaking News

चुनावी रंजिश में वोटरलिस्ट से नाम काटने का आरोप, गाजीपुर के वार्ड नंबर 6 का मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर पालिका गाजीपुर के वार्ड नंबर 6 लालबहादुर शास्त्री वार्ड के वासियों ने यूपी नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को लेकर सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौंपा। आरोप है कि चुनावी रंजिश में तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।

दीपक उपाध्याय ने बताया कि मतदाता सूची में सैकड़ों ऐसे मतदाता हैं व कई घर ऐसे है जिसका नाम काट दिया गया है बिना किसी कारण के। इन लोगो का नाम पिछले चुनावों में वोटर लिस्ट में शामिल था और इन लोगो ने मतदान भी किया था। परन्तु वर्तमान मतदाता सूची में नाम नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

दर्जनों युवाओं ने शामिल कराने को कहा

बताया कि कुछ लोगों के परिवार के कुछ लोगों का नाम गायब कर दिया गया है। दर्जनों युवाओं ने वोटर लिस्ट में प्रथम बार नाम शामिल कराने को लेकर नाम दिया था। परन्तु जब मतदाता सूची जारी हुई तो नाम ही शामिल नहीं हुआ है। जिससे वे मतदान करने से वंचित हो जाएंगे।

एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

इन सभी मुद्दों को लेकर आज हम लोगो ने एसडीएम को पत्रक दिया है। पत्रक का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जांच कराकर शीघ्र नाम शामिल कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राघवेन्द्र चौबे, शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, गोपाल यादव, अजय यादव, जासू राय, परनामराम यादव, कृष्णा यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।

'