Today Breaking News

हाकी इंडिया टीम में अपनी स्टिक का जादू बिखेरने वाले राजकुमार पाल और मनोज यादव को किया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हाकी इंडिया टीम में अपनी स्टिक का जादू बिखेरने वाले दो होनहार खिलाड़ियों राजकुमार पाल और मनोज यादव का मेघबरन स्टेडियम में रविवार को स्वागत किया गया। 

2020 में राजकुमार पाल ओड़िसा के भुवनेश्वर में आयोजित फेडरेशन इंटरनेशनल हाकी के प्री लीग में शामिल हुए थे। उसके बाद 2021 में वह बांग्लादेश में आयोजित एशियन चैंपियंस की हाकी प्रतियोगिता में भारत को ब्रांज मैडल दिलाने वाली भारतीय टीम के सदस्य बने। 2022 में इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया हाकी कप प्रतियोगिता में उन्होंने देश को ब्रांज मैडल दिलाया।

दूसरे खिलाड़ी मनोज यादव ने जूनियर हॉकी टीम में शामिल होकर मेघबरन स्टेडियम का नाम ऊंचा किया। रविवार को मेघबरन स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। स्टेडियम के पूर्व सांसद व स्टेडियम के प्रबंधक राधेमोहन सिंह व कोच इंद्रदेव ने कहा कि स्टेडियम के संस्थापक स्व. तेजबहादुर सिंह ने करमपुर की हाकी नर्सरी में जो बीज बोया था। वह फसल अब पूरे विश्व में लहलहा रही है। इस दौरान अनिकेत सिंह, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह, दिनेश सिंह, ध्रुव सिंह और विपुल चौबे आदि मौजूद रहे।

'