गाजीपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया सामूहिक उपवास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश संगठन के आह्वान पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संयुक्त रूप से महिला/पुरुष कर्मचारियों ने वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर सामूहिक उपवास किया।
बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन जनपद शाखा के जिलाध्यक्ष एसपी गिरी ने कहा कि महिला / पुरुष कर्मचारियों की लम्बे समय से वेतन विसंगति जैसे-एक पद पर दो वेतनमान और दो पद पर एक वेतनमान कर्मचारियों के साथ कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि "समान कार्य, समान वेतन" त्वरित रूप से निर्धारित किया जाय।मातृ शिशु महिला कल्याण कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता ने शासन से वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही पदोन्नति की मांग की।
डीएचवी के पद पर पदोन्नति की मांग
बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री लल्लन राम ने कहा कि सन 2011 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को ग्रेड-पे 2800 तथा वर्ष-2011 के बाद कर्मचारियों को 2000 ग्रेड-पे दिया जा रहा है। यह कर्मचारियों के लिए बहुत ही पीड़ादायक है। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य पर्यoमहिला को डीएचवी के पद पर पदोन्नति किया जाय।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का पूर्ण रूप से समर्थन किया। उन्होंने वेतन विसंगति एवं सभी मांगों को समाधान हेतु संघर्ष करने की घोषणा की।
उपवास पर बैठे कर्मचारी
इस दौरान जय प्रकाश यादव, इम्तियाज अहमद, स्नेहलता, रिजवान, मानवेन्दु पांडेय, विवेक कुमार, आशुतोष कुमार, उदय राज, एम. एन. राय, संदीप राय, मनोरमा कन्नौजिया, रिन्दु पांडेय, लालपरी, मंजू राय, मीरा राय, विवेक उर्फ विक्की, गुलरेज, शैल कुमारी, विद्या यादव, सीमा गौतम, संगीता वैभव, बबिता, शहाना बेगम, दमयन्ती यादव, यदुनाथ, अनिल यादव, रामपूजन, प्रशान्त सिंह, रामभजन, त्रिभुवन चौरसिया, वशिष्ठ सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, भरत सिंह, सरोज आदि मौजूद रहे।