गाजीपुर के राहुल पाल का CDS में हुआ चयन, सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देश की आजादी से लेकर सेना में भागीदारी तक गाजीपुर के युवा आगे ही बढ़ते जा रहे हैं। विकासखंड सादात के बघाव निवासी रविन्द्र नाथ पाल के पुत्र राहुल पाल ने रक्षा सेवा (CDS) की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती मिलेगी। राहुल परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य के रूप में देश की सेवा करेंगे। राहुल पाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर आनर्स में बीएससी करने के उपरांत परीक्षा को पास किया है। जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण के लिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ज्वाइन करेंगे।
हालांकि उनके परिजन वर्तमान में वाराणसी में शिवविहार कालोनी, हासिमपुर में रहते हैं। उनकी सफलता पर माता सुमित्रा पाल, चाचा जिला सूचना अधिकारी, चंदौली डा एसएन पाल, चाची मनीषा, बहन सौम्या पाल सहित अन्य शुभ चिंतकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।