Today Breaking News

सीएससी मुहम्मदाबाद पर डॉक्टरों की भारी कमी, एसडीएम को सौंपा गया पत्रक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पर चिकित्सकों की भारी कमी के चलते क्षेत्रवासियों में शासन प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। चिकित्सकों की समस्या को लेकर क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान संगठन के लोग शनिवार को उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी से मिलकर सीएससी पर डॉक्टरों की तैनाती के संबंध में मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी को संबोधित मांगपत्र सौंपा।

ग्राम प्रधान संगठन ने उप जिलाधिकारी को बताया कि पूर्व में इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक अच्छे डॉक्टर के तौर पर डॉ. आकाश कुमार कार्य कर रहे थे। जिनको बिना कारण यहां से स्थानांतरण सुभाखरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया है। उनके यहां से चले जाने के बाद अब इस सीएससी पर इलाके के मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है।

अच्छी सुविधाएं दिलाने की लगाई गुहार

प्रधान संगठन ने डॉ. आकाश कुमार का तत्काल पुनः सीएचसी मोहम्मदाबाद पर तैनाती हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई है। जिससे इलाके की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पुनः प्राप्त हों। प्रधान संगठन की मांग पर उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया।

ये सभी लोग मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर बरेली गांव के प्रधान प्रेम शंकर यादव, खेमपुर गांव के प्रधान हरिशंकर यादव, सिलाईच के प्रधान बृजलाल यादव, डोमन पूरा के प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र, पहाड़ीपुर के प्रधान मुन्ना यादव रजौली के ग्राम प्रधान लल्लन राजभर आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।

'