गाजीपुर में पुलिस अधिकारी पर डरा धमका कर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप, 25 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवत गांव की दर्जनों महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। रमावती देवी ने बताया कि गांव के बगल के ही जयप्रकाश यादव अपने साथ अभिषेक यादव आदि व्यक्तियों को लेकर हमारे गांव में आकर गांव की औरतों को इकट्ठा करके लोन के बावत औरतों को समझाया की बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, नम्र बैंक, भारत फाइनेंसियल बैंक आदि बैंकों में प्रतिनिधि हूं और सरकार द्वारा योजना आई है कि अनुसूचित जाति के महिलाओं का खाता खोलकर और ऋण देकर रोजगार की मुहैया कराना है और उसी योजना के तहत हम लोग आए हैं।
30 महिलाओं के साथ हुई धोखाधड़ी
बताया कि गांव की महिलाओं ने जयप्रकाश यादव आदि के बातों पर विश्वास करके बंधन बैंक प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य बैंको के फार्म पर हस्ताक्षर / अंगूठा निशान लगा दिया और अपना फोटो दे दिया, जिस पर सारी औपचारिकता जयप्रकाश यादव एवं उनके साथ आए हुए व्यक्तियों ने पूरा कराया और षड्यंत्र करके 30 महिलाओं के नाम से अलग- अलग बैंकों का खाता अलग-अलग महिलाओं के नाम से खोलकर किसी के नाम से 25000, किसी के नाम से 30000 व 55000 का लोन दिलवाकर और प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के गांव के महिलाओं का अंगूठा लगवाकर ऋण की धन राशि उतार कर ले लिया।
डरा धमका कर फर्जी रिपोर्ट लगा दी
बताया कि 25 लाख रुपए के बैंक लोन के फर्जीवाड़े को लेकर बड़ी जद्दोजहद के बाद एफ आई आर दर्ज कराया गया, किंतु पुलिस अफसरों द्वारा डरा धमका कर फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। डरा धमकाकर रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान रामावती देवी, सोनू कुमारी, माया देवी, प्रमिला देवी, रीना, मनसा, पूनम आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।