Today Breaking News

गाजीपुर में बदमाशों ने झोंका फायर, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष, 4 को पुलिस ने दबोचा, कई तमंचे बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर (Dullahapur Police) की संयुक्त टीम द्वारा थाना दुल्लहपुर (Dullahapur Thana) क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को चार देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 06 जिन्दा कारतूस, चोरी की मोबाइल और 58870 रुपये बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते दिनों पुलिया के पास लूट कांड करने वाले बदमाश छपरी की तरफ से नहर की पटरी पकड़कर कोई अन्य लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मलेठी की तरफ आ रहे हैं, जिनके पास काफी मात्रा में असलहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई तभी धर्मागतपुर नहर तिराहा के पास सामने की तरफ से दो मोटरसाइकिल की लाइट आती हुई दिखाई दी।

पुलिस को देखकर कर दी फायरिंग

अचानक पुलिस वालों की गाड़ियां देखकर सामने से आ रहे दोनों मोटरसाइकिल सवार चालक चिल्लाते हुए की 'गोली मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे' बढ़े। तभी गाड़ी पर पीछे बैठे बदमाशों ने पुलिस वालों को लक्ष्य करके एक-एक चक्र फायरिंग की, जो थानाध्यक्ष दुल्लहपुर के कान के पास से व सिपाही रोहित सिंह के दाहिने तरफ से गुजरी। बदमाशों द्वारा किए गए फायरिंग से वे बाल-बाल बच गए।

आपस में गाड़ी की टक्कर हो जाने से गिर पड़े

बदमाश हड़बड़ा कर गाड़ी मुड़ाकर पीछे की तरफ भागना चाहे कि आपस में गाड़ी की टक्कर हो जाने से गिर पड़े। जिन्हें स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा घेर कर मौके से ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा चौहान, विपिन पाल, अभिषेक यादव और गुलशन शर्मा बताया।

इन लोगों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

कड़ाई से पूछताछ की गई तो बदमाश द्वारा बताया गया कि 'साहब हम पांच लोगों का एक ग्रुप है जिसमें अभिषेक यादव, विपिन पाल, गुलशन शर्मा, विशाल यादव है। बीते 5 दिसम्बर को राजगीर पुलिया के पास अभिषेक यादव व विपिन पाल ने मिलकर एक फाइनेंन्स कर्मी से रुपए से भरा बैग लूटा था। अन्य थाना क्षेत्र में लूट की घटना कार्य करने के संबंध में पूछा गया तो बदमाश द्वारा बताया गया कि हमने इसके पहले चैन लूटने की घटना थाना बहरियाबाद क्षेत्र में विशाल के साथ मिलकर की थी। गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

'