Today Breaking News

गाजीपुर में आउटसोर्सिंग कार्मिकों ने किया भिक्षाटन, कहा- 6 माह से नहीं मिला वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला पंचायत राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के आउटसोर्सिंग कार्मिकों का मानदेय बीते कई महीनों से न मिलने पर कार्मिकों का गुस्सा फूट पड़ा। कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने के चलते आज सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी विकास भवन कार्यालय से भिक्षाटन करते हुए निकले और विरोध जाहिर किया। भिक्षाटन के इस कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष ने भी अपना समर्थन दिया।

इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से विभाग के द्वारा उनका मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर यह लोग कई बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। बावजूद इसके मानदेय नहीं मिलने पर आज इन लोगों ने इस तरह का निर्णय लिया है।

मानदेय नहीं मिलने से परिवार चला पाना मुश्किल

कर्मचारी अंजनी जायसवाल ने बताया कि पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिलने के चलते अब इन लोगों का परिवार चला पाना मुश्किल है। सबसे बड़ी समस्या बच्चों की पढ़ाई को लेकर है, क्योंकि पैसा नहीं मिलने के चलते अब इनके बच्चों का स्कूलों से नाम काटने की धमकी भी विद्यालय प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है।

आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है जिसके लिए आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति किया गया है। ताकि विभाग के कार्यों को पूरा किया जा सके। मानदेय न मिलने की दशा में भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने 15 दिसंबर से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

भिक्षाटन में ये लोग रहे मौजूद

भिक्षाटन में प्रमुख रूप से लल्लन प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, संदीप कुमार, मनोज, धर्मेंद्र, नंदलाल, सर्वेश, धनंजय, वीरेंद्र सिंह, मन्नू कुशवाहा समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

'