Today Breaking News

पिछड़ों और दलितों के हितैषी होने का ढोंग कर रहे अखिलेश यादव - ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ देने से वंचित करने का आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश पिछड़ा वर्ग में वंचित जातियों बारी, शाक्य, सैनी, भर, राजभर, कहार, गोंड व बिंद आदि को उनका हक देने से हमेशा बचते रहे। आज जब राजनीतिक जमीन खिसक रही है तो पिछड़ों और दलितों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग फिर उठाई।

पार्टी कार्यालय में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि चार सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा था कि जब 27 फीसदी आरक्षण का लाभ 12 पिछड़ी जातियां ले रही हैं, तो अन्य पिछड़ी जातियों को भी उनका हक दिया जाए। उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। चार बार सपा सत्ता में रही, लेकिन अति पिछड़ी जातियों के लिए कुछ नहीं किया। 

राजभर ने कहा कि सपा और बसपा बारी-बारी करीब 17 साल सरकार में रहे, लेकिन 17 जातियों को आरक्षण का लाभ देने के नाम पर सिर्फ  दिल्ली प्रस्ताव भेजने का नाटक ही करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर पिछड़े वर्ग के आरक्षण की सूची तैयार कराई। सरकार ने अधिकारियों की रिपोर्ट को मान लिया। यदि वास्तव में धरातल पर काम हुआ होता तो हाईकोर्ट का यह फैसला नहीं आता।

'