गाजीपुर में एसडीएम ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, लोगों को दिलाई शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील परिसर में एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा सभी कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने व नियमानुसार ही वाहन चलाने की जानकारी दी। बताया कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी असावधानी भी जान पर आफ़त बन जाती है। कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट प्रयोग करना चाहिए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसलिए नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार गाड़ी न चलाएं। 18 साल से नीचे के किशोर दो पहिया, चार पहिया वाहन ना चलाएं। 18 साल से ऊपर के सभी युवकों व पुरुष हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।
ड्राइविंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने हिदायत
हिदायत दी कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें। यदि अभिभावक ऐसा करें तो प्रत्येक बच्चा उन्हें टोक दें। ऐसा करने पर हम दुर्घटनाओं को रोक सकेंगे। बहुत अधिक रफ्तार भी घातक है। नियंत्रित होकर वाहन चलाएं। इसके पश्चात उन्होंने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर शपथ दिलाई।