निकाह से पहले दूल्हे की आई शामत, रास्ते में महिलाओं ने पकड़ कर दी धुनाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में एक दूल्हे को निकाह करना भारी पड़ गया। दूल्हे के साथ उसका भाई भी फंस गया। निकाह से पहले ही दो महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और उसे जमकर पीट दिया।
दूल्हे की पिटाई का पूरा नजारा पुलिस की मौजूदगी में हुआ। दरअसल उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के गांव के लकड़ी व्यापारी दो पत्नियों को धोखा देने के बाद शनिवार को तीसरा निकाह करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव पहुंचा। आरोप है कि यहां दोनों पत्नियों ने जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने लकड़ी व्यापारी और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया। वहीं बारातियों को बंधक बना लिया।
जनपद उधम सिंह नगर के गांव निवासी लकड़ी व्यापारी ने कुंडेश्वरी निवासी युवती के साथ निकाह किया था। बाद में उसे धोखा देकर दिल्ली की युवती से निकाह कर लिया। दूसरी पत्नी के साथ 10 साल रहा। पहली पत्नी से एक बेटा और दूसरी पत्नी से एक बेटा व दो बेटियां हुई।
आरोप है कि शनिवार को दूसरी पत्नी को भी धोखा देकर लकड़ी व्यापारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में निकाह करने के लिए बारात लेकर पहुंच गया। बताते हैं कि युवक की तीसरी शादी की खबर दोनों पत्नियों को लग गई थी। शनिवार को दोनों पत्नियां कोतवाली पुलिस की मदद से गांव पहुंच गईं। इस दौरान पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता व भाई को हिरासत में ले लिया।