Today Breaking News

चौतरफा फंसा मुख्तार अंसारी, फिर भी चेहरे पर शिकन नहीं, कोर्ट से मुस्कुराते हुए निकला डॉन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार ईडी के शिकंजे में है। खुद कई साल से जेल की सलाखों में बंद है। बेटा विधायक बनने के बाद भी मारा मारा फिरा फिर ईडी ने जेल भेज दिया। पत्नी भी फरार घोषित है। इन सब के बावजूद बुधवार को पेशी के दौरान उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी। कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश होने के बाद बाहर निकला तो चेहरा मीडिया की तरफ ही था और पूरे समय मुस्कुराते रहा। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी का बी वारंट बांदा जेल में तामील करा दिया था। बुधवार सुबह उसकी पेशी थी। बांदा जेल से प्रिजन वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर प्रयागराज पहुंची। पेशी से पहले ही जिला कचहरी की नई बिल्डिंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी की थी। 

बुधवार सुबह दस बजे सायरन की आवाज गूंजी और एडीसीपी, एसीपी और कई थानों की पुलिस प्रिजन वैन में मुख्तार को लेकर कचहरी पहुंची। भारी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट में पेश किया गया। 11 बजे पेशी कराकर उसे नीचे लाया गया। इस दौरान उसके चेहरे का हाव भाव इस तरह दिखाई दिया जैसे कोर्ट से झटका नहीं मिला हो बल्कि कोई राहत मिल गई है। कोर्ट से लेकर गाड़ी में चढ़ने तक मुख्तार की नजरें मीडिया के कैमरों की तरफ रहीं। इस दौरान उसकी तस्वीरें भी कैद होती रहीं। हालांकि पुलिस ने मुख्तार अंसारी और मीडिया के बीच में दूरी बनाए रखी। 

मुख्तार से पूछताछ में कई सफेदपोश चेहरे भी होंगे बेनकाब

मुख्तार अंसारी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्तार से सवाल जवाब में कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब होंगे। सांसद और विधायकों की संलिप्तता की जांच होगी। मुख्तार की विकास कंस्ट्रक्शन और उसके ससुर की आगाज कंपनी की लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी।

मुख्तार की कंपनी में दो सांसद समेत अन्य के बैंक खातों से लेनदेन की बात सामने आई थी। अब मुख्तार के बयान के बाद अन्य माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्तार की अन्य अवैध संपत्तियों का पता लगाकर ईडी जब्त करेगा। 

नवंबर में बेटा और साला गिरफ्तार

धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मुख्तार एंड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर ईडी ने जांच शुरू की। जेल में बंद मुख्तार के बयान के बाद ईडी ने विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी की स्टेटमेंट खंगाला। करोड़ों के ट्रांजेक्शन के आधार पर मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य को बुलाकर पूछताछ की। चार नवंबर को मुख्तार अंसारी का बेटा विधायक अब्बास अंसारी बयान देने ईडी दफ्तर पहुंचा था।

धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मुख्तार एंड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर ईडी ने जांच शुरू की। जेल में बंद मुख्तार के बयान के बाद ईडी ने विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी की स्टेटमेंट खंगाला। करोड़ों के ट्रांजेक्शन के आधार पर मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य को बुलाकर पूछताछ की। चार नवंबर को मुख्तार अंसारी का बेटा विधायक अब्बास अंसारी बयान देने ईडी दफ्तर पहुंचा था।

'