मुख्तार अंसारी पर कसेगा ED का शिकंजा, कस्टडी में लेने की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को गिरफ्तार करने के बाद ईडी अब मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी अब जल्द ही मुख्तार अंसारी को भी अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है. ईडी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट भी जारी करा लिया है. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अब कोर्ट का प्रोडक्शन वारंट तामील कराया जाएगा.
उम्मीद जताई जा रही है कि ईडी के अफसर प्रोडक्शन वारंट बांदा जेल जाकर तामील करा सकते हैं. जिसके बाद 15 दिसंबर को प्रयागराज की ईडी कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी कराई जाएगी. मनी लांड्रिंग केस में ईडी की अर्जी पर स्पेशल कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी के बाद ईडी मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए औपचारिक तौर पर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. ईडी अदालत से दो हफ्ते के लिए मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड मांग सकती है. ईडी ने मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए ही प्रोडक्शन वारंट जारी कराया है, क्योंकि कस्टडी में लेने से पहले की यह प्रक्रिया होती है. हालांकि यह देखना होगा कि ईडी कोर्ट कस्टडी रिमांड मंजूर करती है या नहीं. या फिर ईडी कोर्ट मुख्तार अंसारी की रिमांड कितने दिनों की मंजूर करती है. ईडी के अफसर कोर्ट में दलील दे सकते हैं कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना जरूरी है.
इनसे भी हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. जिसके बाद नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर ईडी के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी और बयान भी दर्ज किया था. इस मामले में ईडी मुख्तार अंंसारी के परिवार के कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है. मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी, भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी, बड़े भाई सिगबत उल्लाह अंसारी और भतीजे विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी से पूछताछ कर चुकी है.
बेटा और साला पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी चित्रकूट और साला सरजील रजा नैनी सेंट्रल जेल जेल में बंद है. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में ही दोनों की गिरफ्तारी की थी. ईडी जेल भेजे गए बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों के बयान को क्रॉस चेक करने के लिए मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेना चाहती है.
2021 में दर्ज हुआ था केस
गौरतलब है कि ईडी ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के लिए तीन मामलों को आधार बनाया है. 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा, लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने और धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने के दर्ज तीन मुकदमों को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है.