Today Breaking News

Ghazipur News: कोहरे की घनी चादर से बढ़ी गलन, सड़कों व बाजारों में सन्नाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोहरे की घनी चादर से गलन बढ़ गई है। दिन में करीब दस बजे तक सड़कों व बाजारों में सन्नाटा रहा। कोहरे की वजह से वाहन रेंग कर चलते रहे। दोपहर बाद निकली से लोगों को राहत मिल सकी। कोहरा के बीच गलन भी खूब रही।

मंगलवार की रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो चुका था। सुबह में इतना घना था कि वाहन चालकों को हेड व फाग लाइट जलाने के बाद भी विजीबिलिटी कम होने की वजह से कुछ सुझाई नहीं दे रहा था। वाहनों की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा तक सीमित हो कर रह गई थी। कोहरे के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों खास कर छोटे क्लास के मासूमों को काफी दिक्कत आई। वह कांपते हुए स्कूल पहुंचे और उसी हाल में क्लास में जाकर बैठ गए। कोहरे की वजह से गलन भी रही इससे घर से बाहर निकलने वाले खूब गर्म कपड़े पहन कर निकल रहे थे।

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री कांपते रहे। दोपहर बाद धूप निकली तो हर किसी ने राहत की सांस ली। अलाव बना रहा सहारा सुबह में कोहरा के साथ गलन होने की वजह से अलाव के ईद-गिर्द लोग नगर आए। प्रशासन की ओर से प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। पर कुछ ही जगहों पर अलाव जलाये गये थे।

'