सस्ती मारुती कार खरीदने का ये है आखरी मौका, जनवरी से महंगी होने वाली हैं कारें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जनवरी 2023 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली है, हालांकि कंपनी ने कारें महंगी करने से पहले दिसंबर 2022 में इनपर तगड़े डिस्काउंट भी दिए हैं. ग्राहकों की जेब पर बोझ डालने से पहले मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कारों पर 50,000 रुपये तक ऑफर्स दे रही है.
इन ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी इन कारों पर मुफ्त एक्सेसरीज और फ्री सर्विस भी मुहैया करा रही है. मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा पर कोई लाभ नहीं मिला है.
छोटी कारों पर मिले बंपर ऑफर्स
दिलचस्प है कि महंगी कारों के इतर मारुति सुजुकी की छोटी कारों पर जोरदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. नई जनरेशन ऑल्टो के10 पर जहां नवंबर में 52,000 रुपये तक लाभ दिया गया था, वहीं दिसंबर में ये कार 50,000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है.
सीएनजी वेरिएंट पर भी अच्छा ऑफर
इन ऑफर्स में 30,000 रुपये तक नकद छूट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट 22,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है, वहीं सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपये तक लाभ मिल रहा है.
सेलेरियो पर भी तगड़ा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की सस्ती कारों में बहुत पॉपुलर सेलेरियो पर इस महीने कुल 46,000 रुपये तक लाभ मिल रहा है. इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर ग्राहक 45,100 रुपये तक बचत कर सकते हैं, वहीं सेलेरियो ऑटोमैटिक 21,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बिक रही है.
वैगनआर और ऑल्टो 800 पड़ रही सस्ती
मारुति सुजुकी वैगनआर और ऑल्टो 800 की खरीद पर दिसंबर में ग्राहकों को कुल 42,000 रुपये तक लाभ मिलने वाला है. स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सबकॉम्पैक्ट सेडान खरीदने वाले हैं तो आप इन कारों पर 32,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.