गाजीपुर में हंगामे के बीच हुई जिला पंचायत की बैठक, सदन में धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत में पिछले 9 महीने से किसी भी तरह की बैठक नहीं कराए जाने को लेकर सदस्य काफी नाराज चल रहे थे। इसको लेकर सपा विधायक ने भी पिछले दिनों बैठक कराए जाने की मांग की था। इसी के तहत शनिवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई, जिसमें जमानिया, जंगीपुर, जखनियां और सदर के विधायक के साथ ही शिक्षक एमएलसी और भाजपा ब्लाक प्रमुख शामिल रहे। इस दौरान पंचायत के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया और सदन के अंदर धरना भी दिया।
जिला पंचायत सदस्यों ने अपने इलाकों में विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से भेदभाव बरतने का आरोप लगाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए दर्जनों जिला पंचायत सदस्य सदन के अंदर हीधरने पर बैठ गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष बोली-सदस्यों का हंगामा करना गलत
जब इस मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के साल में कुल 3 बैठक होनी चाहिए। इसके पूर्व भी बैठक के लिए समय दिया गया था। लेकिन किसी कारणवश बैठक की डेट निरस्त हो गई थी। आगे 31 मार्च तक हमारे पास समय है और दो बैठकर भी करा ली जाएगी। बैठक में सदस्यों ने हंगामा किया, लेकिन सदस्यों ने जो किया वह गलत है। वह शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर भी बात कर सकते थे।
विकास कार्यों पर हुई चर्चा
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुजीत मिश्रा ने कहा कि सदन की आज बैठक में कई तरह के बिंदु शामिल थे। इसमें गत बैठक में हुई कार्रवाई को भी आगे बढ़ाया गया है। विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों की चर्चा हुई है। सीमा सूचक बोर्ड लगाए जाने, वाहन स्टैंड आदि पर भी चर्चा की गई है। जिला योजना 22-23 के लिए भी कार्य योजना पर चर्चा की गई है।