गाजीपुर में हवा हवाई साबित हुआ सरकार का गड्ढामुक्त आदेश, सड़कों पर गड्ढों की भरमार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सड़कों को 30 नवंबर तक गढ्ढामुक्त कराने का सम्बंधित विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश दिया था। लेकिन, गाजीपुर में मुख्यमंत्री के निर्देशों का कितना पालन कराया जा रहा है, इसका अंदाजा विकास भवन, सदर ब्लॉक से होते हुए कचहरी जाने वाली सड़क से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
चकरोड में तब्दील हो चुकी पिच रोड स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। गड्ढा मुक्ति का आदेश लोगों को हवा हवाई नजर आ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन पिछले 3 साल से लगाई जा रही है। जिसकी वजह से शहर की तमाम सड़के गढ्ढा युक्त हो चुकी है।
3 साल से डाली जा रही सीवेज पाइप लाइन
हालांकि जल निगम के द्वारा शहर की कई सड़कों को ठीक भी किया जा चुका है। लेकिन, विकास भवन से कचहरी को जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले 6 माह से गढ्ढा युक्त है। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से की थी। जिसका संज्ञान लेकर डीएम ने पिछले दिनों खुद सड़क पर उतर कर निरीक्षण किया था। उस समय जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को फटकार भी लगाई थी।
डीएम की फटकार के बावजूद रवैया ढुलमुल
फटकार लगने के बाद भी यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। इसके अलावा शहर के सकलेनाबाद विशेश्वरगंज का मुख्य मार्ग गड्ढा युक्त बना हुआ है। दूसरी ओर फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन होते हुए रोडवेज तक जाने वाली सड़क भी गड्ढों से भरपूर हैं। जिसकी वजह से लोगों के आने जाने और सड़क के किनारे दुकान करने वाले दुकानदार परेशान है। जब शहर के मुख्य मार्गों का ही ये हाल है तो बाकी सड़कों का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
राहगीरों का चलना और सांस लेना हो रहा मुश्किल
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जिले की प्रमुख सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के लिए बहुत तेजी से काम किया गया है। तकरीबन प्रमुख सड़कों को पैच कर दिया गया है। बाकी बची सड़कों को एक दो दिन में ठीक करा लिया जाएगा। कहा कि बहुत ऐसी सड़कें हैं जो गढ्ढामुक्त नहीं की जा सकती हैं। स्पेशल रिपेयरिंग के माध्यम से सड़क बनवाया जाएगा।
राहगीरों का चलना और सांस लेना हो रहा मुश्किल
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जिले की प्रमुख सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के लिए बहुत तेजी से काम किया गया है। तकरीबन प्रमुख सड़कों को पैच कर दिया गया है। बाकी बची सड़कों को एक दो दिन में ठीक करा लिया जाएगा। कहा कि बहुत ऐसी सड़कें हैं जो गढ्ढामुक्त नहीं की जा सकती हैं। स्पेशल रिपेयरिंग के माध्यम से सड़क बनवाया जाएगा।