Today Breaking News

गाजीपुर के 30 पशुपालक और किसान सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पीजी कॉलेज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के अग्रणी 30 पशुपालक और किसानों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत तमाम आला अफसर मौजूद रहे।

किसान अब तक परंपरागत खेती कर अपनी आय एक सीमित दायरे तक रख पाता था, लेकिन भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर लगातार कार्य कर रही है। इसी के तहत किसानों को लगातार व्यावसायिक खेती के साथ ही साथ उन्हें नवाचार के माध्यम से उन्नतशील खेती करने की सलाह भी दी जाती है। इस संबंध में गोष्ठी का आयोजन भी होता रहता है जिसमें जनपद के किसान शामिल होकर उसका लाभ उठाते हैं और इसी का देन है कि आज गाजीपुर के 30 पशु पालक और किसान, जिन्होंने जनपद में उन्नतशील खेती कर अपना एक अलग मुकाम बनाया है।

पशुपाशक भी हुए सम्मानित

ऐसे किसानों को किसान सम्मान कार्यक्रम के तहत सम्मानित करने का भी कार्य किया गया। सम्मानित होने वाले में ऐसे पशुपालक भी शामिल रहे हैं जो दो जानवरों का पालन कर 36 लीटर प्रतिदिन तो वहीं कई ऐसे पशुपालक भी रहे जो 1 दिन में 100 लीटर दूध का उत्पादन कर जनपद में अपना एक अहम मुकाम बनाए हैं। खेती के क्षेत्र में भी बहुत सारे किसानों ने अपना एक अलग स्थान बनाया है। इन्हीं किसानों में एक किसान रेवतीपुर के अनिल राय भी शुमार हैं।

नई-नई जानकारियां दी गईं

उन्होंने केले की खेती कर न सिर्फ स्वयं बल्कि आसपास के सैकड़ों किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर व्यावसायिक खेती करने की प्रेरणा दिया और वह आज मालामाल हो रहे हैं। किसान अनिल राय ने सम्मानित होने के पश्चात बताया कि चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर किसानों को सम्मान देना हम लोगों के लिए प्रेरणाप्रद है क्योंकि इसी तरह की प्रेरणा मिलने से हम किसानी के क्षेत्र में नए-नए सोच के बारे में अन्य किसानों की भी जानकारी देते रहे हैं।

'