Maa Duleshwari Netralaya Ghazipur: गाजीपुर में मनोज सिन्हा 25 दिसंबर को मां दुलेश्वरी नेत्रालय का करेंगे उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 25 दिसंबर को मां दुलेश्वरी नेत्रालय (Maa Duleshwari Netralaya Ghazipur) गंगा ब्रिज रोड गाजीपुर का उद्घाटन करेंगे। मां दुलेश्वरी नेत्रालय (Maa Duleshwari Netralaya Ghazipur) के संस्थापक व नेत्र सर्जन डा. एके राय ने बताया कि लगभग तीन दशकों से जनपद में नेत्र रोगियों की सेवा कर रहे हैं।
नेत्र रोगियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मां दुलेश्वरी नेत्रालय (Maa Duleshwari Netralaya Ghazipur) की स्थापना की गयी है। यह आधुनिक नेत्र चिकित्सालय हैं। जिसमे आधुनिक मशीनों के साथ नेत्र की चिकित्सा की जाती है। डा. निशांत राय ने बताया कि प्रत्येक शु्क्रवार को गरीब मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गरीब मरीजों के नि:शुल्क मोतियाबिंद की जांच व आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक मशीनों द्वारा आंख की जांच, चश्मा, कांटेक्ट लेंस की सुविधा उपलब्ध है। मोतियाबिंद का आधुनिक फेको मशीन द्वारा बिना इंजेक्शन, बिना टांका आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
काला मोतियाबिंद की जांच व लेजर द्वारा आपरेशन की सुविधा है। प्रत्योपित लेंस के झिल्ली की सफाई याग लेजर द्वारा की जाती है। आंख के पर्दे की जांच एवं शुगर व ब्लड प्रेशर में आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध है।