Today Breaking News

लंबी दूरी की रोडवेज बसों पर नहीं लगेगी रोक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लंबी दूरी की रोडवेज बसों के संचलन पर रोक नहीं लगेगी। घने कोहरे के बीच रात के समय लोकल रोडवेज बसों को परिवहन विभाग नहीं चलाएगा। मानक के अनुरूप सवारियों को बैठाने के बाद बसों का संचालन रात के समय भी यथावत होगा। इससे यात्रियों को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं होने पाएगी।

पिछले दिनों रात के समय कोहरे के बीच में शासन ने रोडवेज बसों को न चलाने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही रात के समय यात्रा करने की इच्छा रखने वालों के समक्ष परेशानी खड़ी होने वाली थी। शासन के इस फैसले से राज्य परिवहन निगम को काफी आर्थिक नुकसान होने की भी आशंका बन रही थी। सबसे ज्यादा समस्या लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को हो रही थी। उन्हें अपनी यात्रा को पूरा करने में काफी समय कोहरे की वजह से लग रहा था। इधर दो-तीन दिनों से होने वाले घने कोहरे पर वाहनों के रफ्तार पर रोक लगा दी थी।

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। कहा गया है कि यदि कोहरा अधिक है तो रात के समय बसों का संचालन रोक दिया जाए। यदि कोई बस रास्ते में है और कोहरा में कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा तो वह किसी ढाबे पर या थाने पर बस को खड़ी कर दें। वह तब तक आगे न बढ़े जब तक कोहरा छट न जाए। परिवहन निगम गाजीपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके पांडेय ने बताया कि लोकल स्तर पर चलने वाली बसें ही रात के समय घने कोहरे के बीच में बंद रहेंगी। लंबी दूरी की बसों का संचालन रात के समय भी होगा। मानक के अनुरूप यात्रियों के बैठने के बाद बसों का संचालन यथावत होगा।

'