सिपाही का कॉलर पकड़ बीच चौराहे पर पीटा, कहा- दो मिनट में सस्पेंड करा दूंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में बीच चौराहे पर यूपी पुलिस के सिपाही को पीटने का मामला सामने आया है। सिपाही को पीटने वाले इस मामले की दस्तक लखनऊ पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई है।
इसके बाद से ही पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार देर रात एक व्यक्ति ने एक सिपाही को बीच चौराहे पर पकड़ कर पीटा फिर सिपाही का कॉलर पकड़कर उसे गालियां दीं। इतना ही नहीं पीटने वाले व्यक्ति ने सिपाही को यह तक धमकी दे दी कि दो मिनट में सस्पेंड करा दूंगा। इस पूरे मामले का वीडियों कानुपर में सोशल मीडिया पर चल रहा है।
मामले के बाद क्या बोले अधिकारी
सिपाही को पीटने के वीडियो के वायरल होने के बाद अफसर भी सकते में आ गए। इसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि एक सप्ताह में यह तीसरा मौका है कि जब कानुपर पुलिस के सिपाही को पीटने का मामला सामने आया है।