कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, आधा दर्जन रेल गाड़ियां लेट- कई निरस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर भारत क्षेत्र में फैली कोहरे की चादर से ट्रेनों का परिचालन बेपटरी होने लगा है। वाराणसी के रास्ते गुजरने वाली इस रूट की आधा दर्जन गाड़ियां मंगलवार को घंटो विलंबित रहीं। जिसमें शामिल गाड़ी संख्या - 12382 पूर्वा एक्सप्रेस सर्वाधिक साढ़े नौ घंटे लेट से पहुंची। गाड़ी संख्या- 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस का साढ़े छह घंटे विलंब से आगमन हुआ। गाड़ी संख्या- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सात घंटे और गाड़ी संख्या- 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निर्धारित समय के बजाय ढाई घंटे लेट रही। गाड़ी संख्या- 19313 इंदौर- पटना एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट आईं। इसके अलावा सेमी हाईस्पीड गाड़ी संख्या- 22436 वन्दे भारत एक्सप्रेस दो घंटे विलंबित रही। गाड़ियों के विलंब के चलते सर्द के मौसम में यात्री परेशान हो रहे हैं।
यह गाड़ियां हैं निरस्त
कोहरे और दृश्यता में कमी के चलते रेलवे प्रशासन ने आठ जोड़ी गाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त रखने का निर्णय लिया है। प्रारंभिक सूची के अनुसार गाड़ी संख्या- 14213 अप वाराणसी -बहराइच एक्सप्रेस, 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, 14265अप जनता एक्सप्रेस, 14235 अप बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। जबकि गाड़ी संख्या -14214 डाउन बहराइच -वाराणसी एक्सप्रेस, 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस, 14266 डाउन जनता एक्सप्रेस, 14236डाउन बरेली एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च तक नहीं चलेगी।
लंबी दूरी की गाड़ियों में की जा रही फेरो की कटौती
इसके अलावा गाड़ी संख्या -12538/37 बनारस -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के फेरो में कटौती की गई है। यह गाड़ी 30 नवंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या - 13343/45 व 13344/45 वाराणसी -सिंगरौली - शक्तिनगर एक्सप्रेस को एक दिसंबर से दो फरवरी तक निरस्त रखा जाएगा।
इधर लंबी दूरी की गाड़ियों में फेरो की कटौती की जा रही है। इसके तहत 12561अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एव 13257अप दानापुर- आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक प्रत्येक गुरूवार को नहीं चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या - 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व 13258 डाउन आनंद विहार - दानापुर एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रखा जाएगा।