गाजीपुर में हाइड्रोसिल का किया जाएगा मुफ्त ऑपरेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाइड्रोसिल के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से टीम गठित कर दी गयी है। चिकित्सकों की टीम की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइड्रोसिल के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पर शुक्रवार को पांच लोगों को हाइड्रोसिल के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। इस अभियान के तहत 21 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी, 22 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो, 26 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर हाइड्रोसिल ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा| इन स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग की ओर से आशा कार्यकत्री को जिम्मेदारी दी गयी है।
आशा ग्राम पंचायतों में हाइड्रोसील के मरीजों को निर्धारित तिथियों के पूर्व ही स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लाएंगी। जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाना अनिवार्य है। इसके बाद ऑपरेशन के योग्य मरीजों को चिन्हित करते निर्धारित तिथि पर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवगमन के लिए सौ रूपया भी उनके खाता में देय होगा। वहीं जिला चिकित्सालय में भी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को हाइड्रोसिल ऑपरेशन किया जाता है।
इसके अलावा हाथीपांव के मरीजों के लिए सलाह कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 19 दिसंबर को जमानिया, 20 दिसंबर को बाराचवर, 22 दिसंबर को करंडा, 23 दिसंबर को मुहम्मदाबाद के शेरपुर में तथा 27 दिसंबर को देवकली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हाथी पांव के मरीजों को उनके प्रभावित अंगों की समुचित देखभाल करने का प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक फाइलेरिया उन्मूलन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएमओ डा. हरगोविंद सिंह ने बताया कि हाइड्रोसिल के ऑपरेशन करने के लिए टीम गठित कर दिया गया है। निर्धारित तिथि पर ऑपरेशन किया जाएगा।