Today Breaking News

Gorakhpur To Kathmandu AC Bus: आसान होगी गोरखपुर से नेपाल की राह, जानें- AC बस का किराया व टाइमिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service: काठमांडू (Kathmandu) की सैर करने की इच्छा रखने वाले पूर्वांचल के लोगों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित गोरखपुर-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय एसी बस सेवा की सौगात जल्द मिल सकती है। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की पहली अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन निगम रोडवेज (Roadways) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service
आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया बस

गोरखपुर-काठमांडू (Gorakhpur To Kathmandu AC Bus) के बीच राप्तीनगर (Raptinagar) की एसी जनरथ बस (AC Janrath Bus) चलाई जाएगी। बस को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर दिया गया है। बस को सजाया जा रहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है। इस बस सेवा के लिए भारत (India) और नेपाल (Nepal)  सरकार की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। परिवहन विभाग ने परमिट भी जारी कर दिया है।

काठमांडू की राह आसान

जानकारों के अनुसार गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service) सोनौली (Sonauli) और बुटवल (Butwal) के रास्ते चलाई जाएगी। इस सड़क मार्ग को चौड़ीकरण किया जा रहा है। मार्ग के नवनिर्माण के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी। बस सेवा शुरू हो जाने से गोरखपुर से काठमांडू (Gorakhpur To Kathmandu) की राह आसान हो जाएगी। लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

सोनौली में नहीं पकड़ना पड़ेगा प्राइवेट बस

सीमापार कर सोनौली (Sonauli) में प्राइवेट बस (Private Bus) नहीं पकड़ना पड़ेगा। गोरखपुर बस स्टेशन (Gorakhpur Bus Stand) परिसर में ही बस मिल जाएगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service) की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में बस सेवा आरंभ होगी।

Gorakhpur To Kathmandu Bus Timings: शाम चार बजे होगी रवाना, 11 सौ रुपये किराया

गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu Bus Service) के लिए गोरखपुर स्टेशन (Gorakhpur Bus Station) परिसर में टिकट काउंटर (Gorakhpur Bus Station Ticket Counter) आरक्षित हो गया है। मैनुअल और ऑनलाइन दोनों तरह के टिकट बुक होंगे। प्रतिव्यक्ति लगभग 11 सौ रुपये किराया (Fare) होगा। बस गोरखपुर (Gorakhpur) से शाम चार बजे (4 PM) और काठमांडू (Kathmandu To Gorakhpur Bus Timings) से शाम पांच बजे (5 PM) रवाना होगी। बसों की सफाई-धुलाई और रखरखाव स्थानीय वर्कशाप में ही होगा।

'