Today Breaking News

Gold Rate Today: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें क्या रह गए हैं रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वायदा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमत (Gold and Silver Price) में बुधवार को भारी टूट देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट में कमजोर डिमांड की वजह से MCX पर सोने एवं चांदी की कीमत में टूट देखने को मिला. आइए जानते हैं कि सोने-चांदी की कीमत में कितनी टूट देखने को मिली और यह किस स्तर पर आ गया है...

वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 361 रुपये यानी 0.66 फीसदी की टूट के साथ 54,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 54,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Price in Market)

पांच अप्रैल 2023 को डिलीवरी वाले सोने में 373 रुपये यानी 0.67 फीसदी की टूट के साथ 54,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 55,363 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे रहा था.

10 ग्राम सोने का भाव (10 Gram Gold Price )

कमोडिटीएक्सपायरी डेटमौजूदा भावपिछला बंद लेवलबदलाव (₹चेंज % में
गोल्ड03 फरवरी 202354,63654,997-3610.66%
गोल्ड05 अप्रैल 202355,12354,990-3730.67%

एक ग्राम सोने का भाव (1 Gram Gold Price )

कमोडिटीएक्सपायरी डेटमौजूदा भावपिछला बंद लेवलबदलाव (₹चेंज % में
गोल्ड03 फरवरी 20235,463.65,499.7-36.10.66%
गोल्ड05 अप्रैल 20235,512.35,499.0-37.30.67%

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 800 रुपये यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 69,001 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में यह 69,801 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था. इसी तरह मई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 692 रुपये यानी 0.98 फीसदी की टूट के साथ 70,070 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में यह 70,762 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

एक किलोग्राम चांदी की कीमत (1 KG Silver Price)

कमोडिटीएक्सपायरी डेटमौजूदा भावपिछला बंद लेवलबदलाव (₹चेंज % में
सिल्वर03 Mar 202369,00169,801-8001.15%
सिल्वर5 मई 202370,07070,762-6920.98%
'