Today Breaking News

पाखी के लिए विराट देगा सई को धोखा, क्या सामने आएगी विनायक की सच्चाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। एपिसोड की शुरुआत में पाखी अश्विनी को बताती हैं कि वो बहुत खुश है। 

विराट ने उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। अश्विनी विराट और पाखी की हनीमून ट्रिप के लिए सामान पैक करती है। भवानी पाखी और विराट को दही -चीनी खिलाती हैं और कहती है कि पाखी जल्द मां बन जाए ताकि वो अपने बच्चे के साथ खेल सकें। पाखी इस बात को सुनकर काफी खुश हो जाती है।

विराट और पाखी गए हनीमून

विराट और पाखी हनीमून पर जाते हैं। होटल में कमरा सजा देखकर पाखी बहुत खुश होती है। वो इस बात से बेहद खुश होती है कि विराट सच में हमारे रिश्ते को मौका देना चाहता है। विनायक इस बात से नाराज होता है कि पाखी और विराट उसे बिना बताए ट्रिप पर चले गए। सई दोनों बच्चों को घूमाने के लिए बाहर लेकर जाती है। वहीं, भवानी सई को चेतावनी देती हैं कि तुम विराट और पाखी से दूर रहे हो। सई भवानी देवी की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं।

शो के अपकमिंग एपिसोड में विराट को पता चल जाएगा कि विनायक ही उसका खोया हुआ बेटी वीणु है। वो इस बात की जांच के लिए पुलिस रिकॉर्ड की छानबीन करेगा। विराट सई को ये सच बताना चाहता है लेकिन वो ऐसा नहीं करेगा क्योंकि उस पता चलेगा कि पाखी कभी मां नहीं बन सकती हैं। विराट नहीं चाहता पाखी इस बात को जानकर सदमे में चली जाए इसीलिए वो सई से सच छुपाने का फैसला करता है।

'