Today Breaking News

क्या साहिबा करेगी सई को नए साथी के साथ आगे बढ़ने में मदद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया है कि सई नया हॉस्पिटल जॉइन कर चुकी है। इस एपिसोड में दिखाया जाता है कि वह हॉस्पिटल का वो डिपार्टमेंट देखती है जहां उसे काम करना है। यहां उसके सीनियर्स बताते हैं कि यहां उन एक्स पुलिस अफसरों की देखभाल की जाती है जो किसी वजह से ट्रॉमा में हैं। 

साहिबा भी यहां भी मरीजों को आर्ट से मूड अच्छा करने का तरीका बताती है। साहिबा जैसे मरीजों को ट्रीट करती है उसे देखकर सई उससे इम्प्रेस होती है। सई को पता चलता कि साहिबा के पास रुकने के लिए घर नहीं तो वह उसे अपने घर चलने के लिए बोलती है। वहीं काकू की वजह से घर पर नया बवाल खड़ा होगा। वह पाखी पर चिल्लाने के बाद वीनू पर गुस्सा निकालेंगी।

साहिबा से इम्प्रेस हुई सई

सई अपनी नई जॉब के लिए जाती है। वहां साहिबा भी मरीजों को तनाव कम करने के तरीके बताती है। साहिबा को पता चलता है कि सई डॉक्टर है। वह बताती है कि वह सोशल सर्विस के लिए भी अपना वक्त देती है। वहीं एक हैंडीकैप्ड अफसर होता है जो मिट्टी से कला नहीं बना पाता और फ्रस्ट्रेट हो जाता है। साहिबा उसे प्यार से ट्रीट करती है। यह देखकर सई प्रभावित होती है। 

वीनू पर भड़कीं काकू

बाद में सई साहिबा से कहती है कि वह उसके घर पर रुक सकती है। साहिबा बोलती है कि उसे तकलीफ होगी। इस पर सई मजाक में बोलती है कि तो वह उसको बाथरूम में रुका लेगी। इस पर दोनों हंसते हैं। साहिबा राजी हो जाती है। वह बोलती है कि दो दिन रुकेगी। चव्हाण निवास में भवानी विनायक के साथ गन से खेलती है। उससे बोलती है कि वह भी बड़ा होकर पुलिस बने। इस पर वीनू बोलता है कि वह सई की तरह डॉक्टर बनना चाहता है। भवानी चिढ़ जाती है और उससे बोलती है कि हर वक्त सई का नाम रटता रहता है कभी पाखी की बात भी किया कर। वह बोलता है कि सई भी उसकी मां की तरह अच्छी है इस पर भवानी उस पर और बुरी तरह गुस्सा करती है।

पाखी बोली वीनू उसका पहला बच्चा

इस बीच पाखी आकर विनायक की तरफ बोलती है। वह गुस्से में चला जाता है। भवानी सोनाली से कहती है कि विनायक पराया खून है। वह उसे उस तरह प्यार ही नहीं कर सकती जैसे सई औऱ विराट के बच्चे को। इस पर पाखी बोलती है कि विनायक हमेशा उसका पहला बच्चा रहेगा। 

घर से गायब हुआ वीनू

दूसरी ओर विराट वीनू का पता लगाने में लगा है। उसे पता चलता है कि उसे नागपुर के किसी घर में गोद दिया गया है। वह सारे गोद लिए बच्चों का अड्रेस पता करता है। प्रीकैप में दिखाया जाता है कि घबराई पाखी विराट को फोन करती है। विराट बोलता है कि कोई जरूरी काम न हो तो बाद में फोन करे। इस पर पाखी बताती है कि भवानी के गुस्सा होने के बाद से वीनू घर पर नहीं मिल रहा। 

'