Today Breaking News

गाजीपुर की प्रज्ञा ने बीएचयू परास्नातक में मारी बाजी, हासिल किया प्रथम स्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गांव निवासी एवं शिक्षक बेटी प्रज्ञा पांडेय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से परास्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी परिजनों व क्षेत्रीय लोगों होते ही खुशी की लहर व्याप्त हो गई। उसके गावं पहुंचने पर लोगों ने छात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एक-दूसरे को मिठाई खिला इस सफलता व खुशी का जमकर जश्न मनाया। वहीं शिक्षक पुत्री के इस सफलता पर क्षेत्रीय व अन्य लोगों का छात्रा के पिता को उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में इसपर विश्वविद्यालय डीन की ओर से ने मेघावी प्रज्ञा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है। मालूम हो कि उतरौली गांव निवासी अरुण पांडेय खुद एक शिक्षक है, जो एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य है, ने बताया कि उनकी पुत्री प्रज्ञा पांडेय शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। वह हर परीक्षा में अब तक प्रथम स्थान पर रही है।

उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की प्राथमिक शिक्षा गांव पर जबकि हाईस्कूल गाजीपुर के तुलिका पब्लिक स्कूल से हुई है। वहीं इंटरमीडिएट की शिक्षा पैतृक गांव उतरौली इंटर कालेज उतरौली से हुई है। पिता अरुण पांडेय इंटर कालेज, उतरौली में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं ने बताया कि प्रज्ञा पांडेय काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परास्नातक में प्रथम स्थान पाने के बाद पुत्री की इच्छा पीएचडी करने की है।

प्रज्ञा ने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया

मेघावी छात्रा प्रज्ञा पांडेय ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरे माता-पिता ने मुझे आगे बढ़ने के लिए मौका दिया। साथ ही प्रज्ञा ने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। प्रज्ञा की कामयाबी से पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अगर सफलता अर्जित करना है तो कडे परिश्रम और एकाग्रता के जरिए सफलता निश्चित है,असफलता में ही सफलता छिपी रहती है।

'