गाजीपुर में BSF जवान की पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्था में बीते दिनों हुई सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कत्ल में प्रयुक्त लोहे की रॉड और लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल और चार कारतूस, CCTV डीवीआर और एक मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस ने आदर्श बाजार कांशीराम आवास तिराहा के पास से कुछ माह पहले ग्राम कुर्था में किरन प्रजापति की हत्या की सनसनीखेज घटना में शामिल अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू की निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और लूटी गई एक लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर भी बरामद किया।
पिस्टल के लिए की थी हत्या
पूछताछ में मनीष यादव उर्फ टिंकू द्वारा बताया गया कि बीते 26 सितम्बर को पिस्टल लूटने के आशय से मेरे साथ अनीष यादव और विपुल यादव ग्राम कुर्था में पवन प्रजापति के घर में घुसकर किरन प्रजापति की हत्या लोहे की रॉड और बांकी से मारकर की थी और बक्से में रखे लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस और एक मोबाइल को ले लिये थे।
साथ ले गए थे डीवीआर
साक्ष्य छिपाने के लिए हम लोग घर मे लगे CCTV डीवीआर को भी अपने साथ उठा ले गये थे। मालूम हो कि बीते 26 सितंबर को ग्राम कुर्था में बीएसएफ जवान पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। 2 अक्टूबर को को घटना में शामिल दो अभियुक्तों अनीष यादव और विपुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस, CCTV डीवीआर और मोबाइल की बरामदगी शेष थी।