गाजीपुर में 21 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला,नामी-गिरामी कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.12.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर के तत्वाधान में प्लेसमेंट डे/रोजगार मेला 21.12.2022 को पूर्वान्ह् 11.00 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
इस मेले में विभिन्न कम्पनियां/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से Godrej Company, Larsen & Toubro Limited Bengalure and TDS group Mohali Chandigarh प्रतिभाग करेंगी। अभ्यर्क्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/आई0टी0आई0 के मूल प्रमाण पत्रों व प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति के साथ मास्क लगाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये उक्त मेंले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी यात्रा भत्ता/ अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
इसी क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0 लि0 आयोर हर्बल मेनपार सर्विस, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, आदि द्वारा मैनेजर, स्टोर इन्चार्ज फिल्ड मेनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, आरो0 टेक्नििशियन, आपरेटर, एकाउटेन्ट कम्प्यूटर आदि पदों का चयन किया जायेगा। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागयी वेबसाइट पोर्टल-ेsewayojan.up.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है।
अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल कर अपना पंजीयन कराकर इच्दुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर राजकीय, आई0टी0आई0, परिषर, तुलसीपुर गाजीपुर में प्रातः 11.00 बजे आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।