Today Breaking News

गाजीपुर में अराजकतत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर कीचड़ पोता, ग्रामीणों में आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने कीचड़ पोत कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

यह सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, सूचना होते ही ग्रामीणों की भारी भीड मौके पर इकठ्ठा हो गई, वहीं बाबा साहब के प्रतिमा पर कीचड़ पोतने की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। आननफानन में सीओ जमानियां मय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लगाए गये पानी से कीचड़ को साफ करवाया।

इसके बाद लोगों का गुस्सा शान्त हुआ, मगर लोग ऐसे लोगों का पता लगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे, मौके की नजाकत को भांप सीओ ने सुभाष राम के द्वारा दिए गये शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने कई अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन में जुटने के साथ ही आरोपितों की तलाश में जुट गई।

नरियांव गांव के सुभाष राम व अन्य लोगों ने बताया कि वह लोग बाबा साहब की प्रतिमा के पास साफ सफाई करने जा रहे थे, कि वहाँ पहुंचते ही लोगों की नजर पड़ी देखा कि संविधान के रचईता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कीचड़ किसी के द्वारा लगाया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जिस तरह से इस कृत्य को अंजाम दिया गया है, वह बर्दाश्त से बाहर है, लोगों ने चेताया कि अगर उस तरह के कृत्य में शामिल लोगों को पकड़कर कार्रवाई नहीं की गई तो लोग चुप नहीं बैठेगें।

वहीं ग्राम प्रधान सच्चितानंद पासवान ने बताया कि जिस तरह से इस कृत्य को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जानी चाहिए । ताकि अराजक तत्वों के हर मंसूबे को समय रहते विफल किया जा सके। सीओ विजय आनंद शाही ने बताया कि मिले तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।

'