लाइट नहीं होने पर भी पानी गर्म कर देता है ये गीजर, जितना भी करें इस्तेमाल, नहीं आएगा बिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सर्दियों में गीजर की वजह से सबसे ज्यादा बिजली का बिल आता है। ऐसे में आपको परेशानी जरूर होती है। लेकिन सर्दियों में न चाहते हुए भी आपको गीजर का इस्तेमाल करना होता है। आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली नहीं होने की स्थिति में भी पानी चुटकियों में गर्म कर देता है। भले ही आप इस Gas Geyser को कितना भी चलाएं, बिजली नहीं आएगा।
BAJAJ 6 L Gas Water Geyser को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी MRP 6,999 रुपए है और आप इसे 17% डिस्काउंट के बाद 5,750 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Federal Bank Debit Card से पेमेंट करने पर आपको 10% Instant Discount मिल सकता है। आज ऑर्डर करने पर ये मंगलवार तक आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा।
V-Guard 6 L Gas Water Geyser की MRP 6,800 रुपए है और आप इसे 13% डिस्काउंट के बाद 5,899 रुपए में खरीद सकते हैं। पानी गर्म करने के लिए आप LPG Gas का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप बाथरूम में आसानी से फिट करवा सकते हैं। छोटे परिवार के लिए ये गीजर बेस्ट साबित हो सकता है। क्योंकि इसकी कीमत भी बहुत कम है तो ये सबसे ज्यादा बिकता भी है।
Crompton Gracee 5-L Instant Water Heater (Geyser) ऐसा ही गीजर है जो अपने फीचर की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। इसकी MRP 7,299 रुपए है और आप इसे 49% डिस्काउंट के बाद 3,699 रुपए में खरीद सकते हैं। Amazon से खरीदने पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये फास्ट हीटिंग गीजर है जो सबसे ज्यादा बिकने वालों की लिस्ट में शामिल है। कंपनी की तरफ से इसके टैंक की 5 साल और एलिमेंट की 2 साल की वारंटी दी जा रही है।