Today Breaking News

गाजीपुर पॉलिटेक्निक में वार्षिक क्रीड़ा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में वार्षिक क्रीड़ा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता-2022-23 आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत मौजूद रहीं। राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद और वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022-23 का विधिवत उद्घाटन किया गया।

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले चरण में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक, गाजीपुर से रोमेश कुमार प्रथम स्थान, गौरव वर्मा द्वितीय स्थान और शुभम विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक, कुन पिण्डरा, वाराणसी के राहुल यादव प्रथम स्थान, संजय मौर्य द्वितीय स्थान और सोनू प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. संगीता बलवन्त ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में संस्थान के छात्रों को लगन एवं अनुशासन से कठिन मेहनत करते हुए स्वयं एवं राष्ट्र के विकास में पूर्ण मनोयोग से योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र नाथ चौधरी के अलावा परमानन्द सिंह यादव, सौरभ पाठक, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह, मनोज भारती और बीके यादव, डॉ. ओपी भारती, सुशील कुमार, अशोक श्रीवास्तवा, पलाश पात्रा, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. अंजला सिंह, जंग बहादुर विश्वकर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

'