गाजीपुर पुलिस ने करोड़ों की शराब गड्ढे में दबाई, अंग्रेजी, देशी समेत स्प्रिट कराई नष्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस विभाग ने हजारों लीटर शराब गड्ढे में डालकर नष्ट कर दी। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। गाजीपुर के बरेसर- भांवरकोल सहित कई थानों की पुलिस ने जब्त शराब का डिस्पोजल जेसीबी से गड्ढा खोदकर किया। इसमें महंगी अंग्रेजी और देशी शराब के साथ शराब बनाने वाली कान्सन्ट्रेटेड स्प्रिट भी शामिल है।
गाज़ीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि डीजीपी के निर्देश के क्रम में पुलिस द्वारा पकड़ी गई थानों में जब्त शराब कोर्ट के आदेशानुसार सैंपल रखकर पिछले 24 दिसम्बर से विभिन्न थानों में माल निस्तारण प्रक्रिया के तहत नष्ट की जा रही है।
पुलिस पर लगते हैं आरोप
बताया कि कभी कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती कि पुलिस पर ही थानों से शराब पार कराने के आरोप लगने लगते हैं। उससे बचाव भी हो सके इसलिए पिछले 5-6 दिनों से विभिन्न थानों में हजारों लीटर शराब पुलिस द्वारा नष्ट कराई जा रही है।
लावारिस गाड़ियों की भी होगी नीलामी
थानों में खड़ी लावारिस और अन्क्लेम्ड सभी वाहनों की नीलामी विभिन्न तिथियों पर प्रचारित करके की जा रही है। ये सारी प्रक्रिया गुजरात हाई कोर्ट के आदेश सुंदर लाल अम्बा भाई देसाई बनाम स्टेट ऑफ गुजरात (2003) 48 एसीसी 615 के सुप्रीम कोर्ट में पारित आदेश के क्रम में की गई है। पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों में जब्त लगभग 2.57 करोड़ कीमत की अवैध शराब नष्ट की है।