गाजीपुर में बेकाबू होकर गड्ढे में पलटी कार, चालक की मौत, 3 जख्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी जाने वाले फोर लेन हाईवे पर बेकाबू कार के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य जख्मी हो गए। मामला नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसम्हीकला गांव के पास का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।
गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसम्हींकलां के पास शनिवार को अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए।
इंश्योरेंस कंपनी की मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के अनुसार बिहार से उपेंद्र कुमार, तरुण कुमार निवासी गरखा सारन जिला छपरा, राकेश वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर जिला मुजफ्फरपुर व गाड़ी चालक संजय श्रीवास्तव गोपालगंज विहार के निवासी है। सभी लोग वाराणसी में बजाज इंश्योरेंस कंपनी की मीटिंग में सम्मिलित होने जा रहे थे। तभी कुसम्हीकलां गांव के पास कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें कार चालक संजय श्रीवास्तव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि उपेंद्र कुमार, तरुण कुमार व राकेश वर्मा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।