Today Breaking News

गाजीपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में चालक गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां थाना क्षेत्र के दौदही गांव के पास कोहरे की वजह से दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दिलदारनगर की तरफ से आ रहे ट्रक का चालक घायल हो गया। जबकि दूसरा ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, जमानियां भदौरा रोड पर दौदही गांव के पास जमानियां की तरफ से गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक और दिलदारनगर की तरफ से आ रहे चावल लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चावल लदे ट्रक का चालक बलिया निवासी रोहित यादव घायल हो गया।

पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने घायल चालक को ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाल कर जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वहीं, हादसे के बाद जमानियां-भदौरा मार्ग कुछ समय के लिए जाम लग गया। पुलिस कर्मियों ने जेसीबी की मदद से ट्रकों को बीच रोड से हटाकर जाम को खुलवाया।

'