Ghazipur News: टूटा हाईट गेज बैरियर देखकर भड़कीं डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बुधवार की दोपहर बारा कर्मनाशा नदी पर बने बिहार बार्डर को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कर्मनाशा नदी पर भारी वाहनों के रोकथाम के लिए लगे हाईट गेज का टूटा बैरियर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई । साथ ही तत्काल संबंधित विभाग को नया बैरियर लगाने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि बारा-कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए दोनों तरफ से हाईट गेज बैरियर लगाए गए थे। लेकिन बैरियर लगने के 24 घंटे के अंदर ही बालू माफियाओं ने उसे तोड़ दिया। पुल के पास ही बने पुलिस पिकेट के पास लगे इस बैरियर को किसी गाड़ी ने तोड़ दिया और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी बुधवार की दोपहर बिहार बार्डर पर पहुंचीं। पिकेट के पास लगे टूटे बैरियर को देख उनकी त्योरी चढ़ गई। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्लूडी के कर्मचारियों को तत्काल नया बैरियर लगाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद कोतवाल पवन उपाध्याय से उन्होंने शराब, मादक द्रव्यों और पशु तस्करी के बारे में जानकारी लिया।
साथ ही निर्देशित किया कि किसी भी हाल में इन चीजों की तस्करी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि पुल का निरीक्षण किया गया है। नया हाईंट गेज बैरियर तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया है। पुल के मरम्मत का प्रस्ताव भेज दिया गया है, जल्द ही कार्य पूर्ण कर चालू किया जाएगा।
कर्मनाशा पुल का जायजा लेने के बाद डीएम कामाख्या मंदिर पहुंचीं और पूजन - अर्चन किया। इसके बाद मंदिर के पास कामाख्या वन पार्क का निरीक्षण किया। वहां गंदगी देख बिफर गईं और संबंधितों को साफ - सफाई रखने का निर्देश दिया। डीएम ने पार्क के सुंदरीकरण कराने की बात भी कही। इस दौरान उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी बारा मनोज कुमार तिवारी मौजूद रहे।
किसानों को धान क्रय का भुगतान 48 घंटे में करने का निर्देश
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बुधवार को धान क्रय केंद्र गहमर का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान 48 घंटे में शेष किसानों का भुगतान करने का निर्देश दिया। बताया गया कि यहां 69 किसानों का धान खरीदा गया है। इसमें 36 किसानों को ही भुगतान किया गया। जिस पर डीएम ने किसानों को 48 घंटे में भुगतान करने का निर्देश के साथ लेखपाल को सीमांत किसानों को प्रत्येक गांव में जाकर जागरूक करने को कहा। उन्होंने धान क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि केंद्र पर किसानों को बैठने के लिए पेयजल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था करें। जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।