गाजीपुर में निकाय चुनाव के तैयारियों में जुटी सपा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी नगर निकाय के चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं ने नगर निकाय के इस चुनाव में पार्टी को हर कीमत पर जिताने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह जनपद में सभी नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में पार्टी अपना परचम लहराएगी।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय की चुनाव की तैयारी में तन-मन से जुटने का आह्वान किया। कहा कि पार्टी का कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता ही प्रत्याशी बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस सरकार का पूरा ध्यान पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में है।
बैठक में शामिल कार्यकर्ता
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, अशोक कुमार बिंद,अहमर जमाल,अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद , बलिराम विश्वकर्मा,राजेंद्र यादव, सदानंद यादव,गोवर्धन यादव,दिनेश यादव, अमित ठाकुर, रविन्द्र यादव, असलम खां,डॉ समीर सिंह, अतीक अहमद राईनी ,परवेज अहमद,अभिनव सिंह, शेर अली राईनी,चन्द्रिका यादव, दिनेश यादव,छन्नू यादव आदि उपस्थित रहे।