Today Breaking News

गाजीपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ पांच को करेगा प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर पांच जनवरी को काला फीता बांधकर प्रदर्शन करेगा। इसको लेकर रविवार को एमएएच इंटर कॉलेज में हुई बैठक में रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि पांच जनवरी को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जनपदीय चुनाव के अन्तर्गत प्रतिनिधि सूची दो दिनों में मंगाने व चुनाव अधिकारी से सम्पर्क कर चुनाव 31 दिसम्बर से पूर्व कराने पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पांच जनवरी को काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ संगठन विरोध दर्ज कराएगा। जनपदीय समस्याओं को लेकर वक्ताओं ने जिविनि कार्यालय के भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर कार्यालय के लिपिकों पर गम्भीर आरोप लगाए।बताया कि सुविधा शुल्क को लेकर अध्यापकों के सत्यापन व वेतन भुगतान को निस्तारित नहीं किया जा रहा है। संगठन इन कुकृत्यों को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहा है। भविष्य में धरने/प्रदर्शन व आगामी बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय संगठन नेतृत्व लेगा।

बैठक में शामिल लोग

बैठक में अनिल कुमार राय, नारायण उपाध्याय, डॉ रियाज अहमद, शैलेन्द्र यादव, प्रकाश चन्द्र दूबे, राणाप्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, अमित कुमार राय, जयशंकर राय, रत्नेश राय, मनोज कुमार सिंह, डॉ विष्णु शंकर पाण्डेय, कुँवर अविनाश गौतम, प्रदीप कुमार वैश्य, ऋषिकेश सिंह, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह, रविन्द्र नाथ तिवारी, सूर्यप्रकाश राय, अनिल दूबे, अभिषेक राय, पुष्कल तिवारी, पंकज राय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह व संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने किया।

'