गाजीपुर में बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन ने दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा विकास भवन स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव उपस्थित होकर ज्ञापन लिए और सभा को स्पष्ट किया कि आपकी मांग पत्र को उचित माध्यम से शासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर आज 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के तुगलकी फरमान के विरोध में धरना चल रहा है।
18 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहा प्रदर्शन
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण आदेश किया जाए सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। अगर सरकार आज के धरने को अनदेखा करती है तो बेसिक शिक्षा परिषद आंदोलन के अगले चरण में 30 दिसंबर को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन बढ़-चढ़कर लेगा भाग
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि हमारा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की मांगों का पूर्ण समर्थन करता है और जैसा भी निर्णय होगा उसमें हमारा संगठन बढ़ चढ़कर भाग लेगा।
धरना में यह लोग रहे मौजूद
धरना में जयप्रकाश सिंह, सुभाष सिंह, रोशन लाल, विनोद चौधरी, जयप्रकाश, जितेंद्र सिंह, रमेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, राजेश यादव, सुभाष यादव, देवेंद्र मौर्य, कामेश्वर रावत, विनोद पांडे, अमित कुमार, अजमत राम, अवतार यादव, हनुमान यादव, हरिशंकर जयसवाल, प्रशांत कुमार वर्मा, मनोज सिंह, दिनेश यादव, बालेंद्र त्रिपाठी, रफीउल्लाह, कुंदन सिन्हा, मनोज यादव, रमेश यादव, हीरा यादव, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।