Today Breaking News

गाजीपुर में आरक्षण जारी होने के बाद आने लगी आपत्ति, 7 दिन का है समय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के सभी जिलों के नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। गाजीपुर जनपद की 3 नगरपालिकाओं और पांच नगर पंचायतों के वार्डों की सूची भी जारी हो चुकी है। जिसके बाद आरक्षण को लेकर आपत्तियां आनी भी शुरू हो गई हैं।

गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 रूई मंडी के लोगों ने सूची में दिए गए वार्ड के आरक्षण को बदले जाने की गुहार लगाई है। जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपते हुए स्थानीय लोगों ने आरक्षण बदले जाने की एक स्वर में मांग की है।

अनुसूचित जाति में करने की रखी मांग

स्थानीय निवासी राजेश बांसफोर ने बताया कि वार्ड नंबर 12 को आरक्षण सूची में पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है। जबकि वहां बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड का आरक्षण अनुसूचित जाति में बदला जाए ताकि छोटी जाति के लोगों को भी चुनाव लड़ने का मौका मिल सके। इसी मांग को लेकर आज मोहल्ले के तमाम लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम सदर से मुलाकात की और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा।

दो दिन पहले जारी हुआ था आरक्षण

मालूम हो कि गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों के आरक्षण सूची जारी हो गई है। नगर पालिका गाजीपुर के 6 वार्ड महिला, एक वार्ड अनुसूचित महिला जबकि 2 वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के लिए एक, अनारक्षित के लिए 11, पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

'