जान से मारन की रची जा रही साजिश : अरुण सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक अरुण सिंह ने कहा कि माफिया और गैंगस्टर उनको जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से करंडा के एक जनप्रतिनिधि को बार-बार कटघरे में खड़े करते रहे।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर बोलने पर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। जिला और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है। कहा कि अभी तक जांच को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन प्रशासन सतर्क रहेगा तो किसी तरह का अपराध गाजीपुर में नहीं होगा।
उन्होंने करंडा ब्लॉक में दो करोड़ रुपये का भुगतान कराने को लेकर बीडीओ पर हमले की भी चर्चा की। कहा कि उस मामले में दो व्यक्ति पकड़े गए लेकिन जिसकी मंशा से हमला हुआ, उसको बचाया गया। इससे पहले करंडा में एक बीडीओ की हत्या भी हो चुकी है। कहा कि पिछले दिनों करंडा में आजमगढ़ का बीडीओ आया और आजमगढ़ के ही फर्म पर ब्लॉक प्रमुख के फरारी के दौरान 40 लाख का भुगतान कराया गया। भुगतान कराने के मामले में जिले का एक बड़ा अधिकारी शामिल है, जो आजमगढ़ का ही है। कहा कि 40 लाख के भुगतान की जांच में भी लीपापोती हुई। कहा कि जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच कमेटी बनाई है।