Today Breaking News

अब 3 फरवरी तक चलाई जाएगी छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया स्टेशन पर ठहरती है

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 07651 / 07652 जालना - छपरा - जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि का विस्तार 3 फरवरी 2023 तक किया गया है। 

इसके साथ ही इसकी रेक संरचना में भी परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। गौरतलब है कि यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर और बलिया स्टेशन पर ठहरते हुए आती और जाती है।

ट्रेन में 23 कोच लगाए जाएंगे

संचालन अवधि में विस्तार के बाद अब गाड़ी संख्या- 07651 जालना - छपरा विशेष गाड़ी 1 फरवरी 2023 तक चलाई जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या- 07652 छपरा - जालना विशेष गाड़ी 3 फरवरी 2023 तक चलाई जाएगी। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआर के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित 23 कोच लगाए जाएंगे।

'